Sri Lanka Players Nagin Dance Video: दुबई में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया. दरअसल, चार साल पहले 2018 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर इस तरह सेलिब्रेशन किया था. श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप के करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को धूल चटाकर उसी के अंदाज में सेलिब्रेशन किया. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मैच से पहले हुई थी ज़ुबानी जंग
गौरतलब है कि 2022 एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को ही अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि जीतने वाली टीम को सुपर-4 में जाना था और हारने वाली टीम के लिए यह टूर्नामेंट समाप्त होना था. ऐसे में मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर ज़ुबानी जंग हुई थी.
श्रीलंका को इस तरह मिली जीत
इस महत्वपूर्ण मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 183 रन बनाए थे. इस महत्वपूर्ण मैच में इतना बड़ा स्कोर मैच विनिंग टोटल लग रहा था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज एक अलग ही प्लान के साथ मैदान पर उतरे थे. बीच बीच में विकेट गिरते रहे, लेकिन दसुन शनाका की टीम आक्रामक क्रिकेट खेलती रही. इस तरह श्रीलंकाई टीम ने 19.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
मैच के बाद श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने जोश से भरे हुए थे और नागिन डांस कर रहे थे. अब उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि श्रीलंकाई टीम अब शनिवार को शारजाह के मैदान में सुपर-4 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें-
SL vs BAN: बांग्लादेश को ले डूबी 'नो बॉल्स' और 'मिसफील्डिंग', जानिए हार के 5 बड़े कारण