भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो गया है, ऑस्ट्रेलिया ने आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 236 रन बनाए हैं. लेकिन ये सीरीज़ आने वाले विश्वकप के लिहाज़ से बेहद अहम है. जिसके लिए भारतीय टीम के अंतिम दो या तीन स्थानों की जंग चल रही है. इस जंग में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में विजय शंकर का नाम भी आ रहा है.
आज विजय शंकर को इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए मौका दिया गया लेकिन वो गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. अपने 3 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 22 रन खर्च दिए. लेकिन फिर भी फील्डिंग में उन्होंने एक ऐसा प्रदर्शन किया कि इसके बाद सभी फैंस उनकी तारीफ करने लगे. जी हां, ऑस्ट्रेलिया पारी के 24वें ओवर में विजय की शानदार कैच से एक ऐसी साझेदारी टूटी जिससे भारत के लिए खतरा बढ़ता ही जा रहा था.
कुलदीप यादव की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक पूरा होते ही एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन डीप पर खड़े विजय शंकर ने लंबी दौड़ लगाई और गिरते हुए ख्वाजा का ऐसा कैच पकड़ा कि मानो फिर सबकी निगाहें विजय शंकर पर ही जा ठहरी. उनका ये कैच इतना शानदार था कि कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर भी बोलने लगे कि ये विकेट गेंदबाज़ नहीं बल्कि फील्डर के खाते का है. जिस वक्त विजय ने ये कैच पकड़ा तो ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस के बीच 87 रनों की निर्णायक साझेदारी हो रही थी.
देखें ये वीडियो: