ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए तसमानिया के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. स्मिथ ने इस दौरान एक बेहद की चौंकाने वाला रिकॉर्ड बना दिया. स्मिथ ने जहां अपना 42वां फर्स्ट क्लास शतक मारा तो वहीं उन्होंने इस शतक को पूरा करने के लिए 290 गेंद खेले. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में सबसे धीमा शतक मारा था. उस दौरान उन्होंने 261 गेंदों का सहारा लिया था.


नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने 295 गेंदों में 103 रन बनाए. इस दौरान वो बेहद अजीब तरीके से आउट भी हुए. दरअसल स्मिथ अप्परकट मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन विकेटकीपर ने कैच पकड़ लिया. अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया लेकिन स्मिथ के रिएक्शन से ये साफ पता चल रहा था कि उनका बल्ला गेंद से नहीं लगा है.



स्मिथ ने तीसरे विकेट लिए 141 रनों की साझेदारी की और अंत में मायसिस हेनरीक्स के हाथों आउट हो गए. अपने इनिंग्स में उन्होंने 9 चौके और दो छक्के लगाए.