नई दिल्ली/बेंगलुरू: अंतिम दो ओवरों में गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से आरसीबी की इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 11 में उम्मीदें ज़िंदा हैं. बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया.


इस जीत के साथ आरसीबी की टीम अब आईपीएल सीज़न 11 के प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार बन गई है.


हैदराबाद ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस सीजन में अभी तक सबसे मजबूत माना जाने वाला हैदरबाद का गेंदबाजी आक्रमण बेंगलोर के आगे पस्त दिखा. बेंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. हैदराबाद ने बेहद संघर्ष किया लेकिन वो पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी.


लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा कैच भी देखने को मिला. जिसपर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि कोई भी साधारण इंसान इस तरह से हवा में उछलते हुए ऐसा कैच शायद ही लपक पाए.


219 रनों का पीथा करने उतरी हैदराबाद के लिए शिखर धवन (18) और एलेक्स हेल्स (37) ने 47 रन जोड़े. इसके बाद शिखर धवन आउट होकर लौट गए.


लेकिन इसके बाद भी आरसीबी के लिए खतरनाक साबित होते दिख रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स क्रीज़ पर मौजूद थे. हेल्स ने कप्तान विलियमसन के साथ तेजी से रन बटोरे और आठ ओवरों में टीम का स्कोर 64 रन पहुंचा दिया. मोईन अली के इसी ओवर में हैदराबाद की टीम एक बड़ा झटका लग गया. जी हां, एलेक्स हेल्स मोईन अली की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन ये विकेट गेंदबाज़ से ज्यादा फील्डर के खाते में जाना चाहिए.


इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अली की गेंद पर डिविलियर्स ने बाउंड्री लाइन पर हवा में उछलते हुए एक हाथ से हेल्स का इतना शानदार कैच पकड़ा कि मैदान पर मौजूद और मैच देख रहे किसी भी दर्शक को इस पर यकीन नहीं हुआ. एबी डीविलिर्स आसानी से छह रनों के लिए जा रही गेंद को बाउंड्री के अंदर से एक हाथ से खीच लाए.


देखें ये कैच: 






इस कैच की तारीफ खुद कप्तान विराट कोहली ने भी की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'आज मैंने स्पाइडर-मैन को लाइव देखा.' वहीं मोईन अली ने अपनी गेंदबाजडी पर इस शानदार कैच के बारे में कहा कि ऐसा कैच सिर्फ और सिर्फ एबी डीविलियर्स ही पकड़ सकते हैं.