भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में विराट कोहली ने मार्नश लाबुशैन को एक अलग तरीके से आउट किया. इस दौरान वो सुपरमैन बन गए. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां टीम ने 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए. ऐसे में स्मिथ और लाबुशैन के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली जिसे तोड़ने के लिए विराट ने शानदार कैच लिया.
32वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने गेंद डाली जिसे लाबुशैन ने अंदर की तरफ से खेलते हुए कवर पर मारा जहां विराट कोहली मौजूद थे. विराट ने इस कैच को हवा में लपक कर ले लिया. इस दौरान लाबुशैन विराट का ये कैच देखकर चौंक गए. कोहली ने अपनी दाएं तरफ उछलकर ये कैच ले लिया.
इसके बाद जडेजा तुरंत विराट के पास गए और उन्हें हवा में उठा लिया. वहीं दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूप में बैठे फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी इस कैच को देखर ताली बजाने लगे.
टीमें :-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन,श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शार्दूल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, मार्नस लाबुशैन, जोस हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
IND vs AUS: लाबुशैन को आउट करने के लिए विराट बन गए सुपरमैन, रवींद्र जडेजा ने स्पेशल अंदाज में की तारीफ
ABP News Bureau
Updated at:
19 Jan 2020 07:31 PM (IST)
32वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने गेंद डाली जिसे लाबुशैन ने अंदर की तरफ से खेलते हुए कवर पर मारा जहां विराट कोहली मौजूद थे. विराट ने इस कैच को हवा में लपक कर ले लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -