भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में जारी तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच जब नाइंटीज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो कुलदीप यादव की गेंद पर उन्हें आउट दो दिया गया. जबकि डीआरएस में बॉल ट्रेकर में गेंद कुछ अलग तरीके से घूमती दिखी. जिसकी वजह से इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.


डीआरएस पहले भी विवादों में रहा है लेकिन अब भले ही ऑस्ट्रेलियाई फिंच आउट हों लेकिन फिर भी डीआरएस में कुछ गड़बड़ दिखा जिसकी वजह से इस पर सवाल उठ रहे हैं.


दरअसल पारी के 32वें ओवर की पांचवी गेंद पर कुलदीप ने फिंच को गेंद डाली जो सीधे उनके पैड पर जा लगी. अंपायर ने भी इसे आउट दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसे रीव्यू करने के लिए डीआरएस ले लिया. लेकिन जब डीआरएस में देखा तो पता चला कि गेंद का टप्पा मिडिल स्टम्प पर लगकर गेंद लेग स्टम्प पर जाकर लगी है. लेकिन बॉल ट्रेकर में गेंद का टप्पा लेग स्टम्प पर दिखाया गया जो कि सीधे जाकर लेग और मिडिल स्टम्प के बीच में लगती है.


इसे देखने से भी साफ लगता है कि इस सिस्टम में कुछ ना कुछ गड़बड़ी ज़रूर हुई है.


जिसके बाद से सोशल मीडिया पर क्रिकेटिंग फैंस इस पर सवाल उठा रहे हैं. खुद न्यूज़ीलैंड के स्टार प्लेयर जिमी नीशम ने भी इस मामले पर ट्वीट किया और कहा, 'फिंच का एलबीडबल्यू. क्या हम इसे इग्नोर कर सकते हैं कि गेंद बिल्कुल अलग जगह पर गिरी जबकि बॉल ट्रेकिंग ने अलग जगह दिखाई.


उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि गेंद मिडिल या फिर मिडिल और ऑफ स्टम्प के बीच गिरी. जबकि बॉल ट्रेकिंग में इसे लेग स्टम्प पर दिखाया गया.'


देखें ये वीडियो: