Irfan Pathan Interview: रविवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच में मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह थे तो भीलवाड़ा किंग्स की कमान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान के हाथों में थी. मैच की बात करें तो इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर्स को 3 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मैच के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की.


सवाल- भारतीय टीम के अलावा कई अलग-अलग टीमों के लिए आप और युसूफ पठान साथ खेल चुके हैं. वहीं, आईपीएल में आप दोनों भाई अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं, लेकिन मजा कब आता है, जब दोनों भाई साथ खेलते हैं या एक-दूसरे के खिलाफ?


इरफान पठान- साथ में खेले तो हमेशा बेहतर हैं...खासकर, एक गेंदबाज के तौर पर मैं यहीं चाहूंगा. दरअसल, इतने सालों तक मह दोनों भाई ने फ्रेंचाइज क्रिकेट खेला, लेकिन एक साथ खेलने का जो सपना था वह पूरा नहीं हुआ, लेकिन लीजेंड्स लीग में दोनों भाई खेल रहे हैं तो बहुत मजा आ रहा है.


सवाल- युसूफ पठान काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं, ऐसे में अगर आप साथ खेलते हैं तो उनकी तरह खेलने की कोशिश करते हैं या फिर अपना गेम खेलते हैं?


इरफान पठान- जब साथ खेलता हूं तो मैं अपना गेम खेलने की कोशिश करता हूं. हालांकि, लोगों को लगता है कि युसूफ पठान बस आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन वह काफी समझदार क्रिकेटर हैं. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप जीतने के अलावा 3 बार आईपीएल समेत कई घरेलू टूर्नामेंट जीता है. ऐसे में उन्हें पता है कि कब किस तरह से खेलना है. उदाहरण के तौर उन्होंने आज मुरलीधरन और हरभजन सिंह के खिलाफ ज्यादा रिस्क नहीं लिया, जबकि बाकी गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेले.


सवाल- T20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है उस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम सिलेक्शन पर सवाल उठा चुके हैं. आपका क्या मानना है, ये टीम परफेक्ट है और वर्ल्ड कप जीत सकती है?


इरफान पठान- देखिए, हमेशा कोई न कोई तो रह जाएगा. ऐसे में हमारी दुआ है कि जिन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है वह बेहतर प्रदर्शन करें. हम चाहते हैं कि यह टीम वर्ल्ड कप जीते.


सवाल- अगर आपकी फिटनेस को देखें तो 2003-4 वाले इरफान पठान की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद खुद को किस तरह फिट रखते हैं?


इरफान पठान- जितना संभव हो सके, कोर स्टेबिलिटी पर काम करता हूं, इसके अलावा जिम जाता हूं. हालांकि, मैं बहुत ज्यादा रनिंग नहीं करता हूं, लेकिन जब मैच खेलने का वक्त आता है तब रनिंग भी करता हूं. दरअसल, मैं अपनी बेहतर फिटनेस के लिए ट्रेनिंग के अलावा सही खान-पान पर ध्यान देता हूं.... साथ ही कमेंट्री करता हूं तो थोड़ा ठीक दिखना भी तो चाहिए...(हंसते हुए)


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: टीम इंडिया ने मोहाली टी20 से पहले बहाया जमकर पसीना, तस्वीरों में देखें राहुल-रोहित के खास शॉट


SAT20 League: साउथ अफ्रीका क्रिकेट लीग के ऑक्शन में छाईं SRH की CEO काव्या मारन, फोटोज़ वायरल