भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर रविन्द्र जडेजा ने एक के एक बाद एक दो कमाल करके एक बार फिर से टीम इंडिया की मैच में वापसी करवा दी है.
जहां पहले जडेजा ने ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया का काम आसान किया. वहीं इसके बाद उन्होंने हैंड्सकॉम्ब का विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. लेकिन यहां पर जडेजा के रन-आउट की बात करना ज्यादा ज़रूरी है क्योंकि इस तरह का रन-आउट हर रोज़ मैदान पर देखने को नहीं मिलता.
जी हां, आज मैच के 19वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने कवर पॉइंट की दिशा में एक शॉट खेला और रन लेने की कोशिश करने लगे. लेकिन ख्वाजा से यहीं गलती हो गई कि उन्होंने ये नहीं देखा कि उस जगह टीम इंडिया का सबसे तेज़ फील्डर रविन्द्र जडेजा खड़ा है.
जडेजा ने दौड़ लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपका और बिना बैलेंस बनाए ऐसा थ्रो मारा कि गेंद सीधे नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जाकर स्टम्पस पर लग गई. ख्वाजा इस समय क्रीज़ से बिल्कुल बाहर थे. यानि वो क्रीज़ में पहुंच भी नहीं सके और जडेजा ने पलक झपकते ही उन्हें रन-आउट कर दिया.
देखें वीडियो:
जिस समय ख्वाजा रन-आउट हुए तो उनके और मार्श के बीच 56 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी थी. जो कि भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रही थी. ख्वाजा 21 रन बनाकर रन-आउट हुए. 82 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराने के बाद जडेजा ने 134 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया.
उन्होंने 28वें ओवर में गेंद फेंकी जिसपर हैंड्सकॉम्ब ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे और धोनी ने गिल्लियां उड़ा दीं. हैंड्सकॉम्ब भी 20 रन बनाकर चलते बने.