Sarfaraz Ahmed's Celebration: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 8 साल बाद अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया. लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सरफराज़ अहमद शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने वापसी के बाद शुरुआती दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. शतक लगाने के बाद सरफराज़ अहमद ने शानदार तरीके से उसका जश्न मनाया. इसका वीडियो पीसीबी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरफराज़ अहमद काफी खुश दिखाई दिए. 


भावुक हुईं पत्नी


शेयर की गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरफराज़ शतक पूरा करने के साथ ही भागते हुए आकर एक छलांग लगाकर जश्न मनाते हैं. इसके बाद वो ज़मीन पर घूंसे मारते हुए दिखाई देते हैं. उनके इस शतक पर डगआउट में बैठी पूरी पाकिस्तान की टीम उनके लिए तालियां बजाने लगती है. इसके बाद वो हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में दिखाते हैं और क्रीज़ पर मौजूद उनके साथी बल्लेबाज़ आगा सलाम आकर उन्हें गले लगा लेते हैं. फिर कैमरा सरफराज़ की पत्नी की तरफ जाता है, वो भी इस पल को तालियां बजाकर सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देती हैं. इसके बाद वो खुशी के इस पल में भावुक हो जाती हैं और अपना मुंह हाथ से ढक लेती हैं. 






 


सरफराज़ ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 176 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे. उन्होंने 135 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. यह उनके करियर का हाई स्कोर भी हुआ. लंबे वक़्त बाद उनका वापसी काफी शानदार रही. हालांकि पाकिस्तान यह मैच जीतने में नाकाम रही और दूसरा मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ. सीरीज़ के दोनों ही मैच ड्रॉ रहे. 


ये भी पढ़ें...


WTC Points Table: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानें