WATCH: अकसर 'मैच विनिंग शॉट' खेलने वाले धोनी से उसी शॉट में हो गई चूक
बीती रात टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप 2018 में एक और जीत दर्ज कर ली है.
बीती रात टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप 2018 में एक और जीत दर्ज कर ली है. इस जीत में रोहित शर्मा से लेकर रविन्द्र जडेजा ने अपना अहम योगदान दिया.
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम आसानी से इस लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी. टीम इंडिया 106 रनों पर दो विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल करने जा रही थी.
लेकिन कप्तान रोहित ने यहां एक ऐसा फैसला लिया जो भारतीय टीम के लिए बेहद ज़रूरी था. टीम इंडिया के स्टार और बड़े मैच विनर धोनी को उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए.
धोनी पिछले लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इंग्लैंड में भी उनका बल्ला खामोश रहा. वहीं एशिया कप में हॉंग कॉंग के खिलाफ वो शून्य पर आउट हुए जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी भी नहीं आई थी.
इस वजह से धोनी को मैदान पर बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस करवाने के लिए रोहित ने उन्हें ऊपर बुलाया. धोनी ने इस मौके का फायदा उठाया और 37 गेंदों पर 33 रन बनाए. इस पारी में वो अपना खोया विश्वास हासिल करते दिखे.
लेकिन उनके फैंस इसके बावजूद उनसे निराश हो गए. इसके पीछे की वजह रही धोनी का वो मैच विनिंग शॉट जिसके लाखों दीवाने हैं. भारतीय पारी के 36वें ओवर में भारत को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी. तभी धोनी ने बड़ा शॉट खेलकर मैच को खत्म करने की कोशिश की. लेकिन जो धोनी कभी भी जीत के करीब आसानी से अपना विकेट नहीं गंवाते वो जीत के करीब पहुंचकर अपना विकेट देकर चले गए.
उनके इस शॉट को देखकर मैदान पर मौजूद फैंस के हावभाव भी देखने लायक थी. सभी फैंस जीत से ठीक पहले धोनी के विकेट के साथ ही निराश हो गए.
पहली बात तो ये कि फैंस धोनी के बल्ले विनिंग शॉट नहीं देख सके. जबकि अगर धोनी नाबाद पवेलियन लौटते तो फिर उनके और टीम के कॉन्फिडेंस के लिए चीज़ बहुत फायदेमंद होती.
देखें धोनी का विकेट:
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 21, 2018