टिम पेन ने 13 साल बाद अपना दूसरा फर्स्ट क्लास शतक मारा है. ये शतक उन्होंने वाका के पर्थ में मारा है. इससे पहले वाले शतक के दौरान टीम के करेंट कोच जस्टिन लैंगर उनके ओपनिंग पार्टनर थे तो वहीं फिल्हाल ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच पॉन्चिंग उनके कप्तान. इसमें दिलचस्प बात ये है कि 34 साल के इस क्रिकेटर ने अपनी दूसरा शतक भी ठीक उसी जगह मारा है जहां पहला मारा था.


तासमानिया के खिलाफ खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम ने 176 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी पारी की मदद से अपनी टीम को 60 रनों की लीड दी.


उन्होंने 209 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि इस दौरान पेन ने कोई भी जश्न नहीं मनाया. पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले हैं जहां उनका एक भी शतक नहीं है. इस दौरान उनके नाम कुल 1164 रन है. इसमें उनका 31.45 का एवरेज और 6 अर्धशतक शामिल है.