भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एक-एक विकेट के लिए तरसते नज़र आ रहे हैं. हालांकि वो फिर भी मैदान पर भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे.


ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कप्तान टिम पेन विकेट के पीछे से लगातार कमेंट्री करते दिखे. जबकि रोहित शर्मा को आउट करने के लिए तो उन्होंने आईपीएल तक का ज़िक्र कर दिया. दरअसल मज़ाकिया अंदाज़ में विकेटों के पीछे से पेन ने रोहित को छक्का मारने के लिए उकसाया. ये सारी बातचीत स्टम्प माइक में कैद हो गई. जिस पर बाद में खूब खबरें बनीं.


दरअसल जब रोहित मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आए तो पेन ने लॉर्ट लेग में एरोन फिंच, फर्स्ट स्लिप में उस्मान ख्वाजा और गेंदबाजी में नाथन लायन को लगा दिया. इसके बाद पेन ने खुद विकेट के पीछे से रोहित पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई और कहा,'मैं हमेशा राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फंसा रहता हूं कि दोनों में से किस टीम को सपोर्ट करूं लेकिन अगर रोहित छक्का मार देंगे तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने लगूंगा.'






पेन ये सारी बातें अपने साथी खिलाड़ी एरॉन फिंच से कहते सुनाई दिए, हालांकि इस पर रोहित ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बाद एक बार फिर से पेन ने कहा, 'लेकिन राजस्थान रॉयल्स में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.' इसके बाद फिंच भी इस बातचीत में जुड़ गए और कहा, 'मैं भी तो रॉयल्स के लिए खेल चुका हूं.' फिर पेन ने फिंच की ही खिंचाई करते हुए कहा कि, 'तुम (फिंच) सारी टीमों के लिए खेल चुके हो दोस्त.' जवाब में फिंच ने कहा, 'सिर्फ बैंगलोर को छोड़कर.'






हालांकि पेन की इस कोशिश का रोहित शर्मा पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपना 10वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया.