रविचंद्रन अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने सिडनी क्रिक्रेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को हनुमा विहारी के साथ 62 रनों की साझेदारी की और टिकाऊ बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया.


अब इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल जब अश्विन और हनुमा विहारी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. उस वक्त हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी विकेट लेकर मैच जीतना चाहते थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वो करने लगे जिसके लिए वो क्रिकेट में कई बार आलोचना का शिकार हो चुके हैं.


कभी खिलाड़ी स्लेजिंग करते दिखे तो कभी बल्लेबाज का गार्ड मिटाते दिखे. कप्तान टिम पेन भी विकेट के पीछे से भारतीय बल्लेबाजों को कुछ न कुछ कहते दिखे. लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पेन को मुंहतोड़ जवाब दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.





क्या है वीडियो में


दरअसल दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए थे. क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी टिके हुए थे. नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे. तभी कीपरिंग कर रहे पेन ने अश्विन से कहा, 'गाबा टेस्ट के लिए बहुत तेजी से इंतजार है.' जिस पर रविचंद्रन अश्विन बोले- 'भारत में तुम्हें देखने का इंतजार है. वो शायद तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी.'