WATCH: आज एक बार फिर भिड़े कप्तान विराट और टिम पेन, अंत में हुई विराट की जीत
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी करवा दी है, लेकिन विराट और पेन आज एक बार फिर उलझते दिखे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाने के साथ ही टीम इंडिया के लिए उम्मीद की एक किरण जगा दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुल बढ़त अभी 240 रनों के पार है, जबकि उसने 8 विकेट गंवा दिए हैं.
लेकिन इस मैच में रोमांचक खेल के साथ-साथ दो दिग्गज़ों के बीच छींटाकशी भी देखने को मिल रही है. जी हां, बीते दिन मैदान पर एक-दूसरे से उलझे दिखे विराट कोहली और टिन पेन आज एक बार फिर से एक दूसरे से टकराव की स्थिती में दिखे. इतना ही नहीं आज ये दोनों शारीरिक तौर पर एक-दूसरे से उलझने की कोशिश करते दिखे.
दरअसल लंच से पहले पारी के 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर ये दोनों खिलाड़ी अंपायर एंडर पर स्टम्पस के पास एक-दूसरे से उलझ गए. आखिरी गेंद पर पेन र लेकर क्रीज़ के पार पहुंचे. वैसे ही वो विराट के सामने टकराव की स्थिती में खड़े हो गए. विराट भी ये देखर उनके सामने बिल्कुल उनके अंदाज़ में ही आ खड़े हुए. दोनों एक दूसरे से टकराने ही जा रहे थे की तभी फील्ड अंपायर ने दोनों में बीच बचाव करवाया.
हालांकि फोक्स स्पोर्ट्स के कैमरे में पेन की आवाज़ कैद हई. जिसमें वो ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'कल तुम हार गए थे, आज तुम इतना शांत क्यों हो?' जिसके बाद अंपायर गैफने ने कहा कि 'बस करो, बस करो. खेल खेलो. तुम लोग कप्तान हो.'
Virat Kohli and Tim Paine are back at it!
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 17, 2018
The two have locked horns again as tension builds on the 4th day of the 2nd Test.
📺 Watch LIVE on #FoxCricket &
📰 join our match centre: https://t.co/fLeuCrQjUF #AUSvIND pic.twitter.com/MFZlzpoIt5
इसके बाद अंपायर की बात सुनने के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से अलग हो गए और पेन ने अंपायर से कहा, 'हम सिर्फ बातचीत कर रहे हैं. कोई छींटाकशी नहीं है.'
हालांकि इसके बाद लंच के ठीक बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर पेन आउट हो गए. लेकिन पेन को वापस पवेलियन भेजने के लिए कैच लपकने वाले हाथ कप्तान विराट के थे. उन्होंने कैच पकड़कर पेन को वापस भेजा और फिर एक बार पेन से कुछ कहा. हालांकि इसके बाद पेन ने भी कुछ कहा और वो मैदान छोड़कर चले गए.
मैच के तीसरे दिन भी इन दोनों के बीच नोकझोंक देखी गई थी. दरअसल बल्लेबाज़ी के वक्त पेन के विकेट को लेकर विराट ने बेहद हल्के अंदाज में कहा कि अगर यहां बल्लेबाज ने गड़बड़ी की है तो सीरीज 2-0 हो जाएगी. विराट की स्लेजिंग पर टिम पेन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जीतने से पहले बल्लेबाजी तो कर लो.