WATCH: एक नहीं दो-दो टप्पे खाकर बल्लेबाज़ के पास पहुंची गेंद, फिर अंपायर ने दिया ये इशारा
वेलोसिटी की टीम गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज मैच में सुपरनोवाज के हाथों 12 रनों से हार के बावजूद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
वेलोसिटी की टीम गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज मैच में सुपरनोवाज के हाथों 12 रनों से हार के बावजूद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
फाइनल में वेलोसिटी का सामना सुपरनोवाज की टीम के साथ ही शनिवार को होगा.
सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 142 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेलोसिटी को निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 130 रनों पर रोक दिया.
सुपरनोवाज के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक रहा और वह तीन टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर रहा. वहीं, वेलोसिटी के भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर दूसरे नंबर पर रही.
इस मुकाबले में सुपरनोवाज़ की सबसे बड़ी स्टार रही जेमिमा रोड्रिग्ज़ जिन्होंने शानदार खेल से मैच का रुख ही पलट दिया. लेकिन जब वो कल रात मैच में बल्लेबाज़ी कर रही थीं तो उनके दूसरे छोर पर ऐसा नज़ारा देखने को मिली कि ये वीडियो वायरल हो गया.
दरअसल सुपरनोवाज़ की पहले बल्लेबाज़ी में 8 ओवर के बाद उनका स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन था. जेमिमा 15 और अट्टापट्टू 14 रन बनाकर खेल रही थी, गेंदबाज़ी के लिए अब केर आईं. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एक रन दिया और दूसरी गेंद इस तरह फेंकी कि गेंद एक नहीं बल्कि दो-दो टप्पे खाने के बाद बल्लेबाज़ तक पहुंची. इसे देखकर बल्लेबाज़ भी हैरान रह गईं और अंपायर से इस गेंद के बारे में पूछने लगीं.
अंपायर ने भी बिना देर किए क्रिकेट के नियमों के मुताबिक इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया.
देखिए ये वीडियो: