Watch Video: Melbourne के होटल में एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे Steve Smith, सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया दर्द
स्टीव स्मिथ ने लिखा, "सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से अजीब अनुभव था. वे 55 मिनट मैं शायद कभी भूल नहीं पाऊंगा."

Steve Smith Stuck In Elevator: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गये, जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिये मजबूर होना पड़ा. इस दौरान स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके.
लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की. साथ ही स्मिथ को कुछ चॉकलेट दीं. तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे.
Steven Smith gets stuck in a Lift
— Samuel Charles (@samuel11175) December 30, 2021
😂😂😂#stevensmith #smith#ashes #smithfan#smithforever pic.twitter.com/IWsaK3R444
स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट में कहा, "मैं अपनी मंजिल पर हूं. मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं." उन्होंने आगे लिखा, "जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है. मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है."
स्मिथ ने आगे लिखा, "मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही." तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
स्मिथ ने कहा, "सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वो निश्चित रूप से अजीब अनुभव था. वो 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

