दक्षिण अफ्रीका की टीम और कप्तान दोनों की बुरी किस्मत साथ छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस एशिया में लगातार 9 बार टॉस हार चुके हैं. रांची टेस्ट से पहले उन्होंने कहा था कि वो इस बार किसी दूसरे खिलाड़ी को टॉस के लिए भेजेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही. टेम्बा बावूमा टॉस के लिए गए. लेकिन इस बार वो भी हार गए. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की किस्मत लगातार साथ छोड़ रही है.


विराट कोहली और मुरली कार्तिक टॉस के दौरान मौजूद थे तभी प्रेजेंटर मुरली ने विराट के साथ मिलकर इस बात पर हंसी उड़ाई.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मेहमान अफ्रीकी टीम को गेंदबाजी सौंपी. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ. ईशांत शर्मा बाहर हुए. उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को डेब्यू का मौका मिला.


दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए कुल पांच बदलाव किए. एडेन मार्करम, वर्नोन फिलेंडर, थेयूनिस डि ब्रुइन, सेनुरन मुथुसामी और केशव महाराज के स्थान पर जुबैर हमजा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी नगीदी और डेन पीट को मौका दिया है. लिंडे अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि मार्करम चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए हैं.