Virat Kohli's celebration: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शतक जड़ा. यह पुजारा के टेस्ट करियर का सबसे तेज़ शतक था. उन्होंने 130 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 13 चौके शामिल रहे. पुजारा ने टेस्ट में 2019 के बाद शतक लगाया. जिस वक़्त पुजारा ने अपना शतक पूरा किया, तब विराट कोहली उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद थे. शतक पूरा होने के बाद विराट कोहली पुजारा से पहले ही जश्न मनाने लगे. कोहली और पुजारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


पुजारा से ज़्यादा खुश हुए कोहली


किंग कोहली भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने शतक के अलावा दूसरों के शतक पर भी खूब जश्न मनाते हैं. यहां तक, कोहली शतक करने वाले बल्लेबाज़ से पहले ही खुशी मनाने लगते हैं. इस बार पुजारा के साथ कोहली ने ऐसा ही किया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चौका लगाने के बाद कोहली पुजारा से पहले ही उनके शतक को सेलिब्रेट करने लगते हैं. फिर कोहली के बाद पुजारा हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में उठाकर अपना शतक सेलिब्रेट करते हैं. 






 


किंग कोहली का यह अंदाज़ पुराना है


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि विराट कोहली ने किसी दूसरे खिलाड़ी के शतक को सेलिब्रेट किया हो. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में उन्होंने ईशान किशन के दोहरे शतक को भी इसी अंदाज़ में सेलिब्रेट किया था. ईशान का दोहरा शतक होने के बाद कोहली ने उनसे पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. जैसे ही ईशान अपने दोहरे शतक के लिए सिंगल लेने को भागे, नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद विराट कोहली ने उनसे पहले ही अपना हाथ हवा में उठाकर सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था. 


 


 


ये भी पढ़ें...


आइसलैंड क्रिकेट ने अश्विन की पूर्व दिग्गज रिचर्ड हेडली और शेन वॉर्न से तुलना कर माचाई खलबली, बताया क्यों हैं टेस्ट में अव्वल