(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विराट कोहली ने 17 महीने बाद ठोका शतक, वाइफ को ग्राउंड से दिया फ्लाइंग किस; फिर बोले- अनुष्का मेरी जर्नी में...
Ind vs Aus: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. इस शतक के बाद विराट अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस देते नजर आए.
Virat Anushka Flying Kiss Video: लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने शतक अपने नाम किया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. इस शतक के बाद विराट अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस देते नजर आए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को भी इस सफलता का श्रेय दिया. विराट ने कहा, "अनुष्का मेरे सफर में हर अच्छे-बुरे समय में साथ रही हैं - अब वह यहां हैं, इससे यह और भी खास हो गया है." विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. हालांकि, अनुष्का हमेशा उनके साथ नजर आईं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अनुष्का स्टैंड में टीम इंडिया और विराट कोहली को चियर करती नजर आई हैं. बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ये सातवां शतक लगाया है.
- Anushka Sharma was emotional
— Atmaram Tukaram Bhide (@BakchodBhide) November 24, 2024
- Virat Kohli saw her and gave flying kisses to her 🥹
- She started laughing 🥰🥰 pic.twitter.com/3PmEy6DOH1
विराट कोहली ने की सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी
विराट ने इस शतक के साथ ही एक बाहरी देश में सर्वाधिक 7 शतक बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने इसके अलावा एक देश के खिलाफ 9 शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. तेंदुलकर के श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक और आस्ट्रेसिया के खिलाफ 11 शतक हैं. गावस्कर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली का यह 30वां शतक है और वह आस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों से आगे निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2025 Live: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आगाज, अर्शदीप सिंह पर लग रही है पहली बोली