Virat Kohli Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया था. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. भारतीय टीम ने इस सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया. टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं, सीरीज़ के चौथे मैच से विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो में कोहली प्लेन उड़ाने की बात कर रहे हैं.
किंग कोहली का दिखा अलग अंदाज़
अहमदाबाद टेस्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि विराट कोहली कहते हुए सुनाई देते हैं, “प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा...हैं...पहले ही बैठ जाऊंगा प्लेन में...मैं उड़ाऊंगा आज.” यह वाक़या ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर का है जब अश्विन ने मैथ्यू कुहनेमैन को आउट किया था और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आ रहे थे.
अहमदाबाद में चला था कोहली का बल्ला
अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी निकली थी. उन्होंने 15 चौके लगाकर 186 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने लंबे वक़्त बाद टेस्ट शतक लगाया था. यह कोहली का 28वां टेस्ट शतक था. अपने इस शतक से पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ा था.
गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. वनडे सीरीज़ का पहला मैच 17 मार्च, शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद, सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 19 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 22 मार्च, बुधवार चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें...