Watch: Virat Kohli ने West Indies के खिलाफ लगाया था अपना आखिरी वनडे शतक, अकेले टीम को दिलाई थी जीत
India vs West Indies: विराट कोहली ने 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का अपना आखिरी शतक लगाया था. एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ वह धमाल मचाना चाहेंगे.
Virat Kohli Last ODI Match Against West Indies: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय से शतक नहीं निकला है. कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को लगाया था. खास बात यह है कि किंग कोहली का यह शतक वेस्टइंडीज के सामने आया था. अब एक बार फिर 6 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे में कोहली अपने शतकों का सूखा खत्म कर सकते हैं.
कोहली ने अकेले टीम इंडिया को दिलाई थी जीत
Port of Spain के Queen's Park Oval में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलने के बाद 35 ओवर में 240 रन बनाए थे. दरअसल, बारिश की वजह से यह मैच 35-35 ओवर का खेला गया था. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 72 और एविन लुईस ने 29 गेंदों में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. गेल ने जहां आठ चौके और पांच छक्के जड़े थे. वहीं लुईस के बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले थे.
Team India: टीम सेलेक्शन पर पूर्व चयनकर्ता ने उठाए सवाल, इस फैसले को बताया अजीब
वेस्टइंडीज से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 25 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद शिखर धवन के बल्ले से भी सिर्फ 36 रन निकले.
भले ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन किंग कोहली एक छोर पर डटे रहे. कोहली ने 99 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 114 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वनडे क्रिकेट में यह कोहली का 43वां शतक था. इसके बाद से कोहली इस फॉर्मेट में कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है.