एक्सप्लोरर
Advertisement
विंडीज के खिलाफ विराट ने लिया ऐसा कैच, पूरा स्टेडियम खड़े होकर बजाने लगा ताली, देखें वीडियो
विराट ने अपने कैच को लेकर कहा कि, ये उन कैचों में से एक कैच था जो मेरे हाथों में आकर फंस था. कैच जब आ रहा था तो उसपर रोशनी नहीं पड़ रही थी लेकिन मैं गेंद को अच्छे तरीके से फॉलो कर रहा था और अंत में मैंने उसे दोनों हाथों से लिया.
विराट एंड कंपनी कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार गई कारण था भारतीय फील्डर्स का बार बार कैच छोड़ना और खराब फील्डिंग. इस दौरान वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. कप्तान कोहली ने कहा कि उनकी टीम खराब फील्डिंग के कारण हारी. लेकिन अगर सिर्फ विराट की बात करें तो विराट कोहली ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कैच लिया जिससे पूरा स्टेडियम खड़े होकर ताली बजाने लगा. विराट इकलौते ऐसे फील्डर थे जो मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दे रहे थे.
विराट ने कहा कि, ''ये उन कैचों में से एक कैच था जो मेरे हाथों में आकर फंस गया. कैच जब आ रहा था तो उसपर रोशनी नहीं पड़ रही थी लेकिन मैं गेंद को अच्छे तरीके से फॉलो करता रहा और अंत में मैंने उसे दोनों हाथों से लिया. पिछले मैच में मैंने वहीं कैच एक हाथ से लिया था जो छूट गया था.''
दरसअल 14वें ओवर में शिमरोन हेटमायर ने रवींद्र जड़ेजा को लगातार दो छक्के जड़ दिए. कोहली इस दौरान आउटफील्ड पर फील्डिंग कर रहे थे तभी उन्होंने जडेजा से जाकर बात की और फिर जैसे ही कैच आया उन्होंने कैच ले लिया. हेटमायर ने पॉवरफुल स्लॉग खेला था. इस बार कोहली ने अपने दाहिने तरफ दौड़कर कैच लिया. ऐसे में वो अपना बैलेंस भी खोए लेकिन अंत तक उन्होंने कैच नहीं छोड़ा.Stunner! Only if some of the other fielders get inspired by Virat Kohli.
What An Athlete. #INDvsWI #ViratKohli pic.twitter.com/Bzp7MZcORX — Harish S Itagi (@HarishSItagi) December 8, 2019
लेकिन इन सब चीजों के बावजूद वेस्टइंडीज ये मैच 9 गेंद शेष रहते हुए जीत किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और फाइनल टी20 मुंबई में 11 दिसंबर से खेला जाएगा..@imVkohli on THAT screamer👌 #IndvWI pic.twitter.com/5uZovbhzMt
— BCCI (@BCCI) December 8, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
क्रिकेट
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement