विराट एंड कंपनी कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से हार गई कारण था भारतीय फील्डर्स का बार बार कैच छोड़ना और खराब फील्डिंग. इस दौरान वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 में 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. कप्तान कोहली ने कहा कि उनकी टीम खराब फील्डिंग के कारण हारी. लेकिन अगर सिर्फ विराट की बात करें तो विराट कोहली ने कल वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कैच लिया जिससे पूरा स्टेडियम खड़े होकर ताली बजाने लगा. विराट इकलौते ऐसे फील्डर थे जो मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दे रहे थे.


विराट ने कहा कि, ''ये उन कैचों में से एक कैच था जो मेरे हाथों में आकर फंस गया. कैच जब आ रहा था तो उसपर रोशनी नहीं पड़ रही थी लेकिन मैं गेंद को अच्छे तरीके से फॉलो करता रहा और अंत में मैंने उसे दोनों हाथों से लिया. पिछले मैच में मैंने वहीं कैच एक हाथ से लिया था जो छूट गया था.''



दरसअल 14वें ओवर में शिमरोन हेटमायर ने रवींद्र जड़ेजा को लगातार दो छक्के जड़ दिए. कोहली इस दौरान आउटफील्ड पर फील्डिंग कर रहे थे तभी उन्होंने जडेजा से जाकर बात की और फिर जैसे ही कैच आया उन्होंने कैच ले लिया. हेटमायर ने पॉवरफुल स्लॉग खेला था. इस बार कोहली ने अपने दाहिने तरफ दौड़कर कैच लिया. ऐसे में वो अपना बैलेंस भी खोए लेकिन अंत तक उन्होंने कैच नहीं छोड़ा.



लेकिन इन सब चीजों के बावजूद वेस्टइंडीज ये मैच 9 गेंद शेष रहते हुए जीत किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और फाइनल टी20 मुंबई में 11 दिसंबर से खेला जाएगा.