भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां बुधवार को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 321 रन ही बना सकी. कोहली की कप्तानी में भारत का यह पहला टाई मैच है.


इस टाई मुकाबले में विराट कोहली ने 10 हज़ार रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं. वहीं कुछ फैंस विराट को ही इस टाई के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं.


दरअसल भारतीय पारी के 11वें ओवर में जब विराट कोहली अंबाती रायुडू के साथ क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. तो नर्स के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट ने डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला. उन्हें यहां आसान दो रन लेने का मौका मिला. उन्होंने दो रनों के लिए दौड़ भी लगाई लेकिन विराट ने दूसरे रन की जल्दबाज़ी में पहला रन पूरा करते वक्त क्रीज से बल्ला ही नहीं छुआ. जिसकी वजह से यहां पर भारत को सिर्फ एक रन मिला और आखिर में भारत 321 रन ही बना सका.


ये एक रन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को भारी पड़ा. जबकि वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी और शाई होप ने चौका लगाकर मैच टाई करवा दिया. लेकिन अगर यहां पर भारत के पास एक अतिरिक्त रन होता तो फिर ये मैच भारत की झोली में हो सकता था. 


देखें वीडियो: