बीते दिन झारखंड और महाराष्ट्र के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. झारखंड टीम के कप्तान इशान किशन बीते दिन बल्ले से तो कोई खास कमाल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने विकेटकीपरिंग में एक ऐसा प्रयास किया कि सभी फैंस को धोनी की याद आ गई.


बेंगुलरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 181 रन ही बनाए. इसके बाद बरिश के खलाल के बाद झारखंड के लिए 127 रनों का लक्ष्य रखा गया जिसे झारखंड ने 2 विकेट कोकर हासिल कर लिया.


लेकिन विकेटकीपिंग के दौरान इशान ने धोनी की सिग्नेचर तकनीक का इस्तेमाल किया और महाराष्ट्र के कप्तान राहुल त्रिपाठी को आउट करने की कोशिश की. किशन ने मैच के 28वें ओवर में धोनी की तरह ही रन आउट करने का प्रयास किया। शाहबाज नदीम की गेंद पर राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज ने गेंद को आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद स्पिन होकर अंदर आ गई। गेंद बल्लेबाज के पैड से लगी और ईशान के पास चली गई. इशान ने जलद ही गेंद को उठाया और बिना पीछे मुढ़े थ्रो कर दिया. जिससे गिल्लियों तो उड़ गई लेकिन त्रिपाठी क्रीज में पहुंचने में कामयाब रहे।


इसके बाद किशन के स्टाइल की तुलना धोनी से होने लगी. इशान घरेलू क्रिकेट में भी धोनी को कॉपी करने का प्रयास करते हैं. आईपीएल के दौरान भी उन्होंने कुछ हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर ये बताया था कि वो धोनी के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं.


देखें वीडियो: