WATCH World Cup 2019 SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका की जीत में भी मलिंगा की हुई तारीफ, फेंकी शानदार गेंद
World Cup 2019: इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए हों लेकिन फिर भी मलिंगा के स्पेल की एक बार फिर से जमकर तारीफ हो रही है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया है. अफ्रीका को अब जाकर कई मैचों के बाद जीत का स्वाद मिला है.
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान डुप्लेसी 92 और अमला ने 80 रन बनाए. दोनों ने पहला विकेट गिरने के बाद बेहतरीन साझेदारी की और अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि पिछले बार की तरह इस बार श्रीलंका की गेंदबाजी ज्यादा काम नहीं कर पाई और यहां अफ्रीका की टीम को आसानी से जीत मिल गई.
भले ही इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए हों लेकिन फिर भी मलिंगा के स्पेल की एक बार फिर से जमकर तारीफ हो रही है. मलिंगा ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 47 रन दिए जिसमें एक मेडन के साथ उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया.
दक्षिण अफ्रीका ने जो इकलौता विकेट गंवाया वो क्विंटन डी कॉक का था, इस विकेट को मलिंगा ने अपने नाम किया. वो भी इतनी शानदार गेंद पर जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
पारी के 5वें ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम एक अच्छी शुरुआत की तरफ बढ़ रही थी, उन्होंने 31 रन बना लिए थे. जबकि डी कॉक 15 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन तभी मलिंगा ने एक ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी जिसका डीकॉक के पास कोई जवाब नहीं था.
देखें वीडियो:
Sri Lanka took only one wicket, but what a wicket it was! From a classic swinging Lasith Malinga yorker ☝🏼 pic.twitter.com/idWlfqZA0E
— ICC (@ICC) June 28, 2019
इस विकेट के बाद भी भले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत मिली, श्रीलंकाई टीम बुरी तरह से हारकर विश्वकप से बाहर हो गई लेकिन मलिंगा के स्पेल की हर किसी ने तारीफ की.
आठ मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की ये महज़ दूसरी जीत थी.