India vs West Indies T20 And ODI Series: 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इससे पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) का बल्ला जमकर गरजा है. इंग्लैंड के खिलाफ Barbados के Kensington Oval, Bridgetown में खेले गए तीसरे टी20 में पॉवेल ने सिर्फ 53 गेंदों में 107 रन ठोक डाले.
रोवमैन पॉवेल लंबे समय से वेस्टइंडीज की टी20 टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में भारत दौरे से पहले उनके बल्ले से शतक निकलना वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर है. पॉवेल ने अपनी शतकीय पारी में 4 चौके और 10 छक्के जड़े. पॉवेल के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 224 रन बनाए.
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)
टी20 सीरीज
पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता).
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.