Watch: जब PAK के खिलाफ Virat Kohli ने खेली थी 183 रनों की पारी, अकेले Team India को दिलाई थी जीत
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 330 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद विराट कोहली ने 183 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर टीम इंडिया की जीत दिला दी थी.
Virat Kohli 183 Runs Against Pakistan Video: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य पर आउट हुए. वनडे क्रिकेट में पिछले तीन साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किंग कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. इसके साथ ही ट्विटर पर विराट कोहली ट्रेंड होने लगा. इस बीच आज हम आपके लिए विराट कोहली की वह पारी लेकर आए हैं, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें एक खास पहचान दिलाई थी.
18 मार्च, 2012 को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर कामयाबी की दहलीज़ पर पहला पैर रखा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे.
IND vs SA 2nd ODI: शतक से चूके Rishabh Pant, लेकिन अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान से मिले 330 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा था. गौतम गंभीर शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान कोहली के बल्ले से 22 चौके और एक छक्का निकला.
कोहली के अलावा इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 48 गेंदों में 52 और रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलियां थीं. कोहली ने सचिन के साथ 133 और रोहित के साथ 172 रनों की साझेदारी की थी. वहीं पाकिस्तान के लिए नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज़ ने शतक जड़े थे.
IND vs SA 2nd ODI: फिर टूटा दिल! शून्य पर आउट हुए Virat Kohli, 71वें शतक का इंतज़ार बढ़ा