बीती रात भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत लिया. डकवर्थ लुइस नियम के तहत हुए इस फैसले वाले मुकाबले में पहले भारतीय बल्लेबाज़ों ने और फिर गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन इस मुकाबले में गेंदबाज़ी में टीम इंडिया के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा कैच पकड़ा जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ होने लगी.


वेस्टइंडीज़ की पारी के 35वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने एक के बाद एक दो विकेट झटककर मेज़बान टीम को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया. ओवर की पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर ने रोस्टन चेज़ को गेंदबाज़ी की. भुवी ने एक लेंग्थ बॉल फेंकी जिसपर चेज़ ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर वापस भुवी की तरफ आने लगी. लेकिन गेंद भुवी से काफी दूर थी और उन्होंने बाईं तरफ डाइव लगाई और एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर उन्हें चलता कर दिया. चेज़ सिर्फ 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

देखें भुवी की शानदार कैच: 




लेकिन इस शानदार कैच से पहले पारी के इसी ओवर में भुवनेश्वर ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे निकोलस पूरन को 42 रनों के स्कोर पर आउट कर मैच का रुख ही पलट दिया. इस मुकाबले में इन दो विकेटों से पहले भुवी ने भारत को पारी की पहली बड़ी सफलता भी दिलाई. उन्होंने सबसे पहले अपना 300वां वनडे खेल रहे खतरनाक क्रिस गेल को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने केमार रोच को भी आउट किया.

भुवनेश्वर कुमार ने मुकाबले में 8 ओवर गेंदबाज़ी की और 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.