आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई.


इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. स्टोक्स ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए. लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

लेकिन बेन स्टोक्स की इस शानदार पारी को मिशेल स्टार्क की शानदार गेंद ने खत्म किया. स्टार्क ने इतनी बेहतरीन गेंद पर स्टोक्स को वापस पवेलियन भेजा कि फिर स्टोक्स ने गुस्से से लाल होकर अपने बल्ले को भी लात मार दी.

दरअसल पारी के 37वें ओवर तक इंग्लैंड की टीम ने 177 रन बना लिए थे, जबकि उसके 5 विकेट गिर गए थे. अब भी इंग्लैंड को जीत के लिए 78 गेंदों पर 109 रनों की दरकार थी. इंग्लैंड की टीम को स्टोक्स पर भरोसा था जो कि 89 रन बनाकर अकेले टीम के लिए लड़ रहे थे.

लेकिन तभी स्टार्क की एक ऐसी इनस्विंगिंग यॉर्कर आई जिसका जवाब शायद ही किसी भी बल्लेबाज़ के पास हो. स्टार्क ही इस बेहतरीन गेंद पर स्टोक्स बोल्ड हो गए और उनके हाथ से बल्ला भी ज़मीन पर छूट गया. स्टोक्स अपनी इस गलती से इतने खफा थे कि उन्होंने अपने बल्ले को लात भी मार दी.

स्टोक्स के विकेट के बाद इंग्लिश टीम के विकेटों का पतन शुरु हो गया और उनकी पूरी टीम 221 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.

देखें वीडियो: