Yashasvi Jaiswal Viral Video: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल को आईपीएल 2023 सीजन के इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर चुना गया. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. बहरहाल, भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे, लेकिन यशस्वी जयसवाल को स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर चुना गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यशस्वी जयसवाल नेट्स प्रैक्टिस कर रहे हैं. यशस्वी जयसवाल के शॉट देखकर फैंस पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से तुलना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल ने साथ वक्त बिताया...


यशस्वी जयसवाल पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अंदाज में कवर ड्राइव खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, यशस्वी जयसवाल के नेट्स सेशन के दौरान विराट कोहली भी मौजूद रहे. इस दौरान विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल ने साथ वक्त बिताया. दरअसल, यशस्वी जयसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चुना गया है. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में यशस्वी जयसवाल ने खूब रन बनाए.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया-


रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी के बावजूद नहीं तोड़ पाए ये रिकॉर्ड, वार्नर का इस मामले में नहीं है जवाब


IPL 2023: धोनी के कारण की मुमकिन हुई है सीएसके की जीत, स्टोक्स को लेकर सामने आई अहम जानकारी