IND vs NZ, Viral Video: भारत ने रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के दौरान का है. एक युवा फैन रोहित शर्मा से मिलने मैदान के अंदर जा पहुंचा. उस वक्त रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय कप्तान का स्कोर 50 के आसपास था. फिर क्या था... उस फैन को पकड़ने के लिए सिक्योरिटी गार्ड पीछे दौड़े. उस दौरान सिक्योरिटी युवा फैन से सख्ती से पेश आ रहे थी, लेकिन रोहित शर्मा ने मामले को आसानी से सुलझा लिया.


'बच्चा है, जाने दो...'


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के 10वें ओवर का है. दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड ने जब उस फैन को पकड़ लिया और सख्ती से पेश आने लगे तो रोहित शर्मा ने कहा कि बच्चा है, जाने दो... जिसके बाद उस युवा फैन को ग्राउंड के बाहर ले जाया गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस लगातार रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रोहित शर्मा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और टीम इंडिया के कप्तान की स्प्रिट की सराहना कर रहे हैं.






टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे


वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. दूसरे वनडे में भारतीय टीम को जीत के लिए 109 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने महज़ 20.1 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लंबा स्पेल करना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेनी है, इस बात का हमेशा ख्याल रखना होगा. इसके अलावा मैं अपने खेल में बदलाव करना चाहता हूं. रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि मुझे पता है बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहा हूं, लेकिन इस बात को लेकर मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: दूसरे वनडे में मिली विशाल जीत से बेहद खुश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की


स्टीव स्मिथ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, टी20 क्रिकेट में जड़ा लगातार दूसरा शतक, इस बार जड़े 9 छक्के और बना दिए 125 रन