Watch: वेंकटेश अय्यर के खतरनाक शॉट से ड्रेसिंग रूम में गिर पड़े युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर, देखें वीडियो
IND vs WI 2nd ODI, Venkatesh Iyer: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में वेंकटेश अय्यर गेंदबाजों पर जमकर बरसे. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ अहम मौके पर विस्फोटक साझेदारी की.
![Watch: वेंकटेश अय्यर के खतरनाक शॉट से ड्रेसिंग रूम में गिर पड़े युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर, देखें वीडियो Watch: Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer fall in dressing room after Venkatesh Iyer's dangerous shot, watch video Watch: वेंकटेश अय्यर के खतरनाक शॉट से ड्रेसिंग रूम में गिर पड़े युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/657db189c52ee35b9d4a53fa10c359cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI 2nd ODI, Venkatesh Iyer: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारत के मिडिल ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया. 14वें ओवर में भारत का स्कोर सिर्फ 106 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि आज टीम इंडिया का स्कोर 160 से 170 के बीच रहेगा. लेकिन वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने अंत के ओवरों में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 186 रन बना दिए.
वेंकटेश के शॉट से ड्रेसिंग रूम में गिर पड़े चहल और अय्यर
भारत की पारी के 16वें ओवर में वेंकटेश अय्यर ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर लेग साइड में ऐसा शॉट खेला कि ड्रेसिंग रूम में युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर गिर पड़े. दरअसल, अय्यर ने लेग साइड की तरफ तेजी से बैट चलाया और गेंद इतनी रफ्तार से बाउंड्री की तरफ गई कि ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी बॉल से बचने के चक्कर में गिर पड़े.
Venkatesh Iyer's shot went straight into the Indian dugout and made players run from there. Chahal😂 pic.twitter.com/nFKnLDJYZj
— Cricket Holic (@theCricketHolic) February 18, 2022
ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने भारत को बड़े स्कोर पर पहुंचाया
विराट कोहली जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 14वें ओवर में सिर्फ 106 रन था. इसके बाद ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर विंडीज गेंदबाजों पर टूट पड़े. अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. वहीं पंत 28 गेंदों में 52 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया.
वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में रोशटन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)