(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
काउंटी में नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद बाद खत्म हो सकता है पर्नेल का अफ्रीकी करियर
काउंटी क्रिकेट में अब लोकर प्लेयर के रूप में खेलेते दिखेगा अफ्रीका का ये ऑलराउंडर
काउंटी क्रिकेट में नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वायने पर्नेल का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है. 29 साल के पर्नेल ने काउंटी टीम वारसेस्टरशायर के साथ तीन साल का नया कॉन्ट्रैक्ट किया है.
पर्नेल ने लगभग एक साल से साउथ अफ्रीका की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है. वह चोटिल होने के कारण पिछले साल दिसंबर से बाहर हैं.
वारसेस्टरशायर के साथ उनका नया कॉन्ट्रैक्ट ‘कोलपाक’ करार के तहत हुआ है जिसका मतलब है कि वह काउंटी के विदेशी खिलाड़ी नहीं बल्कि घरेलू खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिए सहमत हैं. अगर पर्नेल साउथ अफ्रीका की तरफ से खेल रहे होते तो फिर उन्हें कोलपाक कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत नहीं रखा जाता.
पर्नेल ने अपने करियर के अगले कुछ साल वारसेस्टरशायर के साथ बिताना चाहते हैं. उन्होंने इस साल काउंटी को टी20 ब्लास्ट का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.
पर्नेल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह संभवत: मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला था. मैं अभी युवा हूं और किसी भी अभी लंबे समय तक खेल सकता हूं. जब भी मैं साउथ अफ्रीका की तरफ से खेला मैंने उसका पूरा लुत्फ उठाया और क्रिकेट मैदान पर उस अहसास की जगह कोई नहीं ले सकता.’’