WBBL 2021: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सनसनी और विध्वंसक ओपनर शेफाली वर्मा और राधा यादव को इस साल वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) टी20 टूर्नामेंट के सिडनी सिक्सर्स की टीम में शामिल किया गया है. शेफाली वर्मा को इस समय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की सबसे तेजतर्रार ओपनर माना जाता है साथ ही में वो इस समय टी20 की नंबर एक खिलाड़ी हैं. यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 लीग में सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. 



वहीं यादव भी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करती आ रही हैं. इस लेग स्पिनर का टी20 में 18.03 का शानदार औसत है और वो आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें पायदान पर मौजूद हैं. WBBL का सातवां सीजन 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.


शेफाली वर्मा ने बताया शानदार अवसर 


टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा ने सिडनी सिक्सर्स की टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए इसे एक शानदार अवसर बताया. उन्होंने कहा, "ये एक बेहद ही शानदार मौका है. यहां मेरा लक्ष्य अच्छी क्रिकेट खेलना और अपने गेम को एंजॉय करना होगा. उम्मीद हैं मैं यहां सिडनी सिक्सर्स की टीम में कुछ नए दोस्त भी बना सकुंगी. मुझे अपने ऊपर पूर यकीन हैं और मैं WBBL में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी." 


शेफाली वर्मा हाल ही द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फ़ीनिक्स की ओर से खेलीं थीं. उन्होंने यहां 24.42 की औसत और 142.50 के स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में 171 रन बनाए थें. 


सिडनी थंडर की टीम में शामिल हैं मंधाना और दीप्ति शर्मा  


इससे पहले भारत की स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने हाल ही में WBBL के अगले सीजन के लिए सिडनी थंडर की टीम से करार किया था. सिडनी थंडर इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैम्पियन भी है. सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स ने सबसे ज्यादा दो-दो बार WBBL का खिताब अपने नाम किया है. 


यह भी पढ़ें 


IPL के बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का टेस्ट से संन्यास का फैसला, लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर करना चाहते हैं फोकस


RCB vs MI: मुंबई के खिलाफ हैट्रिक के साथ हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर बनाई मजबूत पकड़, इस इलीट लिस्ट में हुए शामिल