WBBL के चौथे सीजन में भी खेलेंगी हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना एक बार फिर से महिला बिग बैश लीग में खेलती नज़र आएंगे.
महिला टी20 विश्वकप में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची. जिसके बाद अब एक बार फिर से होने वाले बिश बैश लीग में टीम इंडिया की कप्तान और उप-कप्तान अपने बल्ले का दम दिखाने के लिए तैयार हैं.
भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के चौथे सीजन में भी खेलते हुए देखा जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
हरमनप्रीत को इस सीजन में भी सिडनी थंडर्स का प्रतिनिधित्व करते देखा जाएगा. डब्ल्यूबीबीएल के दूसरे सीजन में वह थंडर्स की सबसे अधिक स्कोर करने वाली खिलाड़ी थीं. उन्होंने 12 पारियों में 296 रन बनाए थे.
इसके अलावा, भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की उप-कप्तान मंधाना ने होबर्ट हरीकेन्स के साथ करार किया है. डब्ल्यूबीबीएल के दूसरे सीजन में मंधाना ने ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व किया था.
मंधाना ने कहा, "मैं नई टीम के साथ अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हूं. मैंने कई खिलाड़ियों से सुना है कि हरीकेन्स की टीम बेहतरीन है और मुझे इस टीम के साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है."