आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में वन ऑफ द फेवरेट्स बनकर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद भी खराब हुई है. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपने तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं और नौ में से तीन मैच गंवाकर टीम के विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने के सफर पर शंका के बादल छा गए हैं.
बीती भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी फैन इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि उनकी टीम के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स की टीम में एक बार फिर से वापसी होनी चाहिए. सोशल मीडिया पर फैंस दक्षिण अफ्रीका की हार से निराश हैं और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि डीविलियर्स की टीम में वापसी होनी चाहिए.
ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी इस बात से इंकार कर दिया है कि एबी डीविलियर्स की टीम में वापसी हो सकती थी.
लेकिन इसी बीच खुद अब एबी डीविलियर्स का ट्वीट भी आ गया है, टीम इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने ट्वीट कर कहा है कि इस मुश्किल वक्त में सभी को टीम का साथ देना चाहिए.
एबी डीविलियर्स ने ट्वीट किया और कहा, ''इस समय जो सबसे ज़रूरी चीज़ है वो ये है कि हमें विश्वकप में अपनी टीम को सपोर्ट करना चाहिए. अभी विश्वकप में बहुत लंबा समय बाकी है और मुझे विश्वास है कि हमारी टीम अब भी अच्छा करेगी.''
लेकिन अगर अब दक्षिण अफ्रीकी टीम को विश्वकप में आगे जाना है तो उसे बाकी छह मैचों में जीत के साथ नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. जिससे की विश्वकप में उनकी संभावनाए बनी रहे.