World Cup 2019 AUSvWI: मिशेल स्टार्क के 5 विकेट और कुल्टर नाइल की पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया
World Cup 2019: ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी.
विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए. शाई होप ने 68 और निकोलस पूरन ने 40 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
इससे पहले, टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली विंडीज ने शुरुआत में लगातार विकेट ले ऑस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था, लेकिन नाथन कल्टर नाइल (92) और स्टीवन स्मिथ (73) ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर दिया.
स्मिथ ने अपनी पारी में 103 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे. नाथन कल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए. एलेक्स कैरी ने 45 रनों का योगदान दिया.
कार्लोस बै्रथवेट ने तीन विकेट लिए. ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके. कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया.