होस्ट इंग्लैंड ने आज सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 106 रनों से जीतकर विश्वकप में एक और जीत दर्ज कर ली है. आज के इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश टीम ने अपने विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर 386 रन बनाया. इसमें उनके लिए जेसन रॉय ने विशाल शतक 153 रन बनाया. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 51 और विकेटकीपर जोस बटलर ने 64 रनों का योगदान दिया.


इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवरों में 280 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए अनुभवी ऑल-राउंडर शाकिब उल हसन ने शतक बनाया. उन्होंने 121 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज़ बड़ा कमाल नहीं कर सका. इंग्लैंड के लिए गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मार्क वुड को 2 विकेट मिले.


आज का स्कोर इंग्लैंड का विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर भी है. इतना ही नहीं विश्वकप 2019 का भी ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.


इंग्लैंड ने आज पहले बल्लेबाज़ी चुनी और जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को आदर्श शुरुआत दी. रॉय के 153, जॉनी बेयरस्टो के 51 और जोस बटलर के 64 रनों के बाद अंत में लियाम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रन बनाए और टीम को लगभग 400 रनों के करीब पहुंचा दिया.


बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 121, मुश्फीकुर रहीम ने 44, महामदुल्लाह ने 28 और मोसाद्देक हुसैन ने 26 रन बनाए. लेकिन कोई भी तेज़ रफ्तार से टीम की पारी को आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहा जिससे की उनकी टीम लक्ष्य से पीछे रह गई.