World Cup 2019 INDvSA: एबीपी न्यूज़ पर वीरेन्द्र सहवाग बोले, उनकी नज़र में रोहित से बड़ा हीरो है ये खिलाड़ी
World Cup 2019: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और टीम इंडिया के स्टार वीरेंद्र सहवाग की नज़र में इस मैच के असली हीरो युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज़ हैं
उप-कप्तान रोहित शर्मा(122*) के नाबाद शतक और युजवेन्द्र चहल(4/51) की लाजवाब गेंदबाज़ी से टीम इंडिया ने अपने विश्वकप अभियान का विजयी आगाज़ कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के साथ साउथैम्पटन में खेले गए मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से 15 गेंदे बाकी रहते हासिल कर लिया.
आज के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और उनकी पूरी टीम 50 ओवरों में महज़ 227 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोर 48 ओवर में हासिल कर लिया.
इस शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और टीम इंडिया के स्टार वीरेंद्र सहवाग की नज़र में इस मैच के असली हीरो युजवेन्द्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच बनाया.
वीरेन्द्र सहवाग ने वाह क्रिकेट/एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा कि 'रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली जिसकी वजह से टीम जीती लेकिन मेरी नज़र में युजवेन्द्र चहल और बुमराह इस मैच के हीरो हैं. जिन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी कर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 227 रनों पर रोक दिया.''
इसके साथ ही वीरू ने कहा कि आज के समय में 227 का स्कोर लो स्कोर होता है, जहां पर टीमें 300 रन बना रही हैं वहां हमारे गेंदबाज़ों ने कमाल किया है.
सहवाग की बात से ही सहमति जताते हुए कपिल देव और संदीप पाटिल ने भी कहा कि अगर आज चहल को मैन ऑफ द मैच मिलता तो ज्यादा अच्छा होता.