दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ऑफिशियल तौर पर ये ऐलान कर दिया है कि ये स्टार चोट की वजह से आगे के मुकाबलों में नहीं खेल पाएगा.


दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी गेंदबाज़ को कंधे में चोट लगी है, जिसकी जल्द ठीक होने की संभावना नहीं है. इस वजह से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें पूरे विश्वकप से आराम दे दिया है.


ये ऐलान तब किया गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने ये कहा था कि स्टेन फुल फिटनेस की तरफ बढ़ रहे हैं और वो 85% फिट हो चुके हैं.


आपको बता दें कि भारत के खिलाफ कल साउथएम्पटन में खेले जाने वाले विश्वकप के अहम मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.


दक्षिण अफ्रीका का ये 36 वर्षीय गेंदबाज़ इससे पहले भी कंधे की चोट की वजह से आईपीएल से भी बाहर हो गए थे.


दक्षिण अफ्रीका ने स्टेन के रिपलेस्टमेंट के रूप में लेफ्ट आर्म पेसर बेरन हेन्ड्रिक्स को टीम में चुना है. इस 28 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने 2 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया है.