World Cup 2019 AUSvENG: केविन पीटरसन बोले, 'स्टार्क की गेंदों से डर गए कप्तान', मोर्गन ने दिया जवाब
World Cup 2019: इस करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लिश टीम के कप्तान इओन मॉर्गन निशाने पर आ गए हैं
जेसन बेहरनडॉर्फ और मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मंगलवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के ऊपर 64 रनों से जीत दिलाई.
आस्ट्रेलिया मजबूत शुरुआत के बाद भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रनों से आगे नहीं जा पाई थी. इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर सका और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गया.
इसी के साथ मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं इंग्लैंड के लिए अंतिम-4 में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया. सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को अब अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे.
लेकिन इस करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर इंग्लिश टीम के कप्तान इओन मॉर्गन निशाने पर आ गए हैं, मोर्गन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने ट्वीट किया और कहा कि मिशेल स्टार्क से डरे हुए लग रहे थे.
पीटरसन ने लिखा, ''ओह नो...इओन मॉर्गन डरे हुए नज़र आ रहे हैं, ये डर का संकेत है.''
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, ''जब स्टार्क इंग्लिश कप्तान को पहली गेंद कर रहे थे तो वो स्कवेयर लेग की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन ये देखकर मुझे कप्तान की कमज़ोरी नज़र आ रही है.''
इंग्लैंड की हार के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में रिपोर्ट्स ने मोर्गन से पीटरसन के ट्वीट के बारे में सवाल पूछा तो मॉर्गन ने बड़े ही अजीब तरीके से इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''रिअली...एक्सिलेंट.''(सच में, बहुत बढ़िया)
मॉर्गन के इस जवाब से ये साफ दिखा कि वो पूर्व स्टार की इन बातों से बेहद गुस्सा हैं.