RECORD World Cup 2019: विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने फिंच
World Cup 2019: एरॉन फिंच आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.
डेविड वॉर्नर के शानदार शतक(107 रन) और उसके बाद पेट कमिंस(3/33) की कातिलाना गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के 17वें मुकाबले में पाकिस्तान को 41 रनों से धूल चटा दी है.
इस मैच के बाद तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ डेविड वॉर्नर के शतक, मोहम्मद आमिर के 5 विकेट और पेट कमिंस की शानदार गेंदबाज़ी का ज़िक्र करेंगे. लेकिन 308 रनों का शानदार स्कोर बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर के साथ मिलकर फिंच ने जो शुरुआत दी वो भी कमाल की थी.
फिंच ने आज 82 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम का एक अहम विकेट भी चटकाया. फिंच ने मोहम्मद हफीज़ को उस वक्त 46 रनों के स्कोर पर आउट किया जब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बन रहे थे.
लेकिन आज की अपनी इस पारी से उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया साथ ही गेंदबाज़ी में भी कमाल कर दिया.
# एरॉन फिंच आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सबसे बड़ा स्कोर रिकी पोन्टिंग के नाम था, जिन्होंने साल 2003 विश्वकप में 53 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा दो और कप्तान जो इस लिस्ट में शामिल हैं वो तो अर्धशतक भी नहीं बना पाए थे. तीसरे नंबर पर स्टीव वॉ 49 रन, जबकि इयान चैपल 28 रनों के साथ हैं.
# इसके साथ ही फिंच विश्वकप में बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विकेट चटकाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले विश्वकप में एलेन बॉर्डर(7), स्टीव वॉ(3), इयान चैपल(2) और माइकल क्लार्क(1) ने भी विकेट चटकाए हैं.