World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व कोच ने नंबर 4 के लिए की जाधव-कार्तिक की वकालत
World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि उनकी नज़र में रिषभ पंत की जगह केदार जाधव की टीम में जगह बनती है.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का अहम मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में खुद को सेमीफाइनल के और करीब ले जाना चाहेगी.
पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी.
भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी का वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलना तय माना जा रहा है क्योंकि भुवनेश्वर की चोट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं. उन्होंने हालांकि मंगलवार को फिजियो की देखरेख में तकरीबन आधे घंटे तक अभ्यास जरूर किया था लेकिन टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगा. इसलिए शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा.
लेकिन टीम इंडिया के पिछले मैच में विराट को छोड़ बाकी बल्लेबाज़ों के बल्लेबाज़ी स्टाइल के बाद चिंता के बादल छाए हुए हैं. कई लोगों का तो ये भी मानना है कि चार नंबर पर अब रिषभ पंत को आज़माने का मौका आ गया है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि उनकी नज़र में रिषभ पंत की जगह केदार जाधव की टीम में जगह बनती है.
गायकवाड़ ने कहा, ''केदार एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं, वो मैदान पर बिज़ी बल्लेबाज़ की तरह खेलते हैं और लगातार स्ट्राइक बदलते हैं. वो अपने शॉट्स भी खेल सकता हैं, मुझे लगता है कि चार नंबर पर उसे ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए.''
इसके अलावा गायकवाड़ ने कहा है कि जाधव क जगह दिनेश कार्तिक भी एक सही ऑप्शन हैं. गायकवाड़ बोले,''जाधव के अलावा कार्तिक भी एक ऑप्शन है, उसके पास अनुभव है और उन्होंने बतौर फिनिशर भी खुद को साबित किया है. वो क्रीज़ पर समय बिताते हैं और जब टीम इंडिया मुश्किल में हो तो ये अच्छा होता है. आपको इस स्थान पर ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो उस जगह पर विराट के साथ जमकर खेल सके.''
वहीं रिषभ पंत पर गायकवाड़ बोले कि ''वो मेरे लिए चार नंबर पर नहीं खेल सकते, वो गेंद के एक अच्छे स्ट्राइकर हैं. लेकिन इस पोज़ीशन पर आपको कोई ऐसा बल्लेबाज़ चाहिए जो क्रीज़ पर जम सके. मुझे नहीं लगता कि मैं उसे इस पोज़ीशन पर खिला सकता हूं.''