धोनी ग्लव्स विवाद: ICC ने धोनी के 'बलिदान बैज' ग्लव्स को लेकर BCCI की अपील को किया खारिज
World Cup 2019: क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की उस अपील को सिरे नकार दिया है जिसमें उसने आईसीसी से धोनी को बैज वाले ग्लव्स पहनने की इज़ाजत देने के लिए कहा था.
![धोनी ग्लव्स विवाद: ICC ने धोनी के 'बलिदान बैज' ग्लव्स को लेकर BCCI की अपील को किया खारिज wc 2019 icc says ms dhoni is not permitted to be worn on his wicket keeping gloves धोनी ग्लव्स विवाद: ICC ने धोनी के 'बलिदान बैज' ग्लव्स को लेकर BCCI की अपील को किया खारिज](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-07T221017.391.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महेंद्र सिंह धोनी के कीपिंग ग्लव्स पर सेना के 'बलिदान लोगो' को लेकर बढ़े विवाद के बीच आईसीसी का बड़ा बयान आ गया है. क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की उस अपील को सिरे नकार दिया है जिसमें उसने आईसीसी से धोनी को बैज वाले ग्लव्स पहनने की इज़ाजत देने के लिए कहा था.
आईसीसी ने कहा कि ''धोनी को 'बलिदान बैज वाले' ग्लव्स पहनने की इजाजत नहीं है. हमारा नियम लोगो लगाने की इजाजत नहीं देता.'' ICC ईवेंट के नियम किसी भी व्यक्तिगत संदेश या लोगो को कपड़ों या उपकरणों पर लगाने अनुमति नहीं देते हैं. इसके साथ ही लोगो विकेटकीपर दस्ताने से जुड़े नियमों को खिलाफ है.
आपको बता दें कि बीते 5 जून को धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऐसे ग्लव्स पहने थे जिनपर भारतीय सेना की एक रेजीमेंट का 'बलिदान बैच' था. इसके बाद इसे लेकर विवाद हो गया और ऐसे सवाल भी उठाए गए कि आखिर क्यों धोनी ने एक अंतराष्ट्रीय स्तर के मैच में इस तरह के बैच वाले ग्लव्स का इस्तेमाल किया.
इस विवाद को बढ़ता देख बीसीसीआई ने आईसीसी से धोनी के लिए इन ग्लव्स को पहनने की अनुमति मांगी थी. लेकिन इस पर अब आईसीसी ने साफ इन्कार कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)