इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. भारतीय टीम आज देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. जहां पर लगभग डेढ़ महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट पर पूरे विश्व की नज़रें जमी रहेंगी.


विश्वकप के लिए जाने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई कि टीम इस विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट के हर मैच में अपना 100 फीसदी प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये विश्वकप सबसे ज्यादा चुनौतियों से भरा रहने वाला है.


विराट ने इस दौरान कहा कि इस बार का विश्वकप सबसे ज्यादा चुनौतियों से भरा रहने वाला है. विराट कोहली ने कहा कि ''इस विश्वकप में दबाव किस तरह से झेलते हैं इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. भारतीय टीम के लिहाज से यह महत्‍वपूर्ण होगा कि हम दबाव का किस तरह से सामना करते हैं.''


इसके साथ ही उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि इंग्लैंड में पिचों पर बहुत रन बनेंगे क्योंकि इंग्लैंड में गर्मियां हैं और आईसीसी के टूर्नामेंट में पिचें ऐसी ही होती हैं.


साथ ही विराट कोहली ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी टीम को इंग्लैंड के माहौल में जल्द से जल्द ढलना होगा. वहीं गेंदबाज़ी के सवाल पर विराट ने ये साफ-साफ बता दिया कि उनके गेंदबाज़ टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तरोताज़ा और तैयार हैं.


उन्होंने इतने बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर भी कहा कि ''ये अच्छी बात है कि सभी मैचों के बाद अच्छा गैप है, जिससे हमें फिर से तैयार होने में मदद मिलेगी. साथ ही खिलाड़ी आपस में सामंजस्य बिठा सकेंगे. अच्छी चीज़ ये है कि हमें चार सबसे मुश्किल मैच एक साथ खेलने हैं, इससे खिलाड़ियों को लय में आने में भी मदद मिलेगी. और वो अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.''


विराट कोहली ने कहा कि ''जो भी खिलाड़ी विश्वकप की टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने आईपीएल के दौरान भी खुद को 50 ओवर का क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रखा है. आपने देखा भी होगा कि कोई भी खिलाड़ी 4 ओवर गेंदबाज़ी करने के बाद थका हुआ नहीं लगा. उनसे इस बारे में आईपीएल से पहले ही बात कर ली गई थी.''


वहीं उन्होंने अपने स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव का बहुत भरोसा जताया और कहा कि ये दोनों युवा स्पिनर टीम के अहम स्तंभ हैं.


इसके अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ केदार जाधव की फिटनेस पर भी विराट कोहली ने जवाब दिया और कहा, ''केदार जाधव अब पूरी तरह से फिट हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं.


वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा.