आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के फाइनल मुकाबले में मेज़बान इंग्लैंड ने अपने कमाल के खेल और किस्मत की मदद से न्यूजीलैंड को सुपरओवर में हराते हुए पहला विश्वकप खिताब जीत लिया है. 44 सालों के विश्वकप सूखे को खत्म कर इंग्लैंड की टीम ने ये कारनामा किया. लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को मिला.
भले ही न्यूज़ीलैंड विश्व चैंपियन नहीं बन पाया लेकिन उसके कप्तान केन विलियमसन को विश्व कप 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाये थे। साथ ही उनकी बेहतरीन कप्तानी और दबाव की स्थिति में उनकी निपटने की कला की वजह से उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. विलियमसन की कप्तानी में किवी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. इस वजह से भी विलियमसन को ये अवार्ड मिला.
हालांकि इस लिस्ट में रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और शाकिब उल हसन जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल था लेकिन विलियमसन ने सभी को पीछे छोड़ दिया. केन विलियमसन मार्टिन क्रो के बाद विश्वकप इतिहास में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 241 रन बनाए. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भी 50 ओवर में 241 रन बनाकर मैच टाई करवाया. इसके बाद मैच सुपरओवर में गया जहां पर भी मैच टाई रहा और अंत में नियम के मुताबिक मैच में इंग्लैंड की अधिक बाउंड्री होने की वजह से इंग्लैंड को मैच का विजेता घोषित किया गया.