विश्वकप 2019 में भारतीय टीम के शानदार सफर को तीसरे मुकाबले से पहले ही नज़र लग गई है. भारतीय टीम के विश्वकप के शतकवीर और ओपनर शिखर धवन हाथ के अंगूठे में चोट की वजह से विश्वकप के अगले कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने भी इस मामले में धवन को अभी टीम के साथ ही रखने का फैसला किया है. साथ ही उनके विकल्प के तौर पर भी किसी भी खिलाड़ी को विश्वकप में शामिल नहीं किया जा रहा है.
ऐसे में कई आवाज़ें उठी हैं कि धवन का रिपलेस्टमेंट रिषभ पंत से बेहतर कोई नहीं हो सकता, जबकि लोगों ने युवा श्रेयस अय्यर पर दांव खेलने की बात की है. लेकिन 1983 में विश्व विजेता टीम के कप्तान और एबीपी न्यूज़ के क्रिकेट एक्सपर्ट कपिल देव ने एक ऐसा नाम लिया है जिसके बारे में खुद बीसीसीआई भी विचार नहीं कर रहा. यानि टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे.
दरअसल बीसीसीआई ने कपिल के बयान के बाद ही रिषभ पंत को धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड रवाना कर दिया है.
कपिल देव ने कहा कि ''अगर रहाणे के नाम पर विचार किया जाता है तो वो पहली पसंद हो सकते हैं. उन्हें पंत और रायुडू से पहले चुना जाएगा. रहाणे को विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है, साथ ही वो बतौर ओपनर और बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ भी खेल सकता है.''
हालांकि अब ऐसी कम ही संभावना नज़र आती है कि धवन को विश्वकप से लौटना पड़ेगा उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा.