जानी बेयरस्टा के शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा के शतक पर पारी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में रविवार को यहां भारत को 31 रन से हराकर नाकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा.
इंग्लैंड के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम रोहित (102) के शतक के बावजूद पांच विकेट पर 306 रन ही बना सकी और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने कप्तान विराट कोहली (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हार्दिक पंड्या ने 45 जबकि धोनी ने नाबाद 42 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 55 रन देकर तीन जबकि क्रिस वोक्स ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए.
इस हार के बाद हर तरफ यही चर्चा है कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ और अंतिम ओवरों में बल्लेबाज़ों ने खराब प्रदर्शन किया इस वजह से टीम को हार मिली. लेकिन जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता महबूबा मुफ्ती को इस हार की वजह कुछ और ही लगती है.
दरअसल मैच खत्म होने के बाद महबूबा कहा कि भारत को भगवा जर्सी से हार मिली. महबूबा ने ट्वीट में लिखा, ''आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं लेकिन मैं ये कहना चाहूंगी कि टीम इंडिया को उसकी जर्सी(ऑरेंज जर्सी) की वजह से हार मिली. जिसकी वजह से विश्वकप में उसका जीत का क्रम खत्म हो गया.''
महबूबा ने मैच के दौरान भी एक और ट्वीट किया था और लिखा था कि ''पाकिस्तानी फैंस इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत की दुआएं कर रहे हैं. चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने ही सही दोनों देश एक साथ तो आए.''
लेकिन महबूबा मुफ्ती का पहला ट्वीट किसी तरह से भ्रम से परे नहीं है, और ये अलग सोच को दर्शाता है.