World Cup 2019: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में टीम में चयन को लेकर आश्वस्त नहीं है पिछले मैच का स्टार
World Cup 2019: पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हीरो नैथन कुल्टर नाइल रहे लेकिन उन्हें ये उम्मीद कम ही है कि वो कल भारत के खिलाफ मैच में खेलेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल विश्वकप 2019 की बड़ी जंग होने वाली है, इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऐसे खिलाड़ी ने खुद के टीम में चयन पर सवाल उठाया है जो पिछले मैच का हीरो था. जी हां, पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हीरो नैथन कुल्टर नाइल रहे लेकिन उन्हें ये उम्मीद कम ही है कि वो कल भारत के खिलाफ मैच में खेलेंगे.
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की मैच विजेता पारी के बाद भी उन्हें भारत के खिलाफ खेलने की उम्मीद कम ही है.
कूल्टर नाइल की 60 गेंदों पर 92 रन की पारी से आस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीत दर्ज की लेकिन इस 31 वर्षीय क्रिकेटर का मानना है कि गेंदबाजी में वह महंगे साबित हुए थे जो कि उनके खिलाफ जा सकता है.
कूल्टर नाइल से जब पूछा गया कि क्या वह अपनी जगह पक्की मानते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं. मैंने 70 रन दिये और मुझे कोई विकेट नहीं मिला.’’
उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘हमारे दो विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज बाहर रहे. मैं रन बनाने के लिये टीम में नहीं हूं. उम्मीद है कि शीर्ष क्रम ऐसा करेगा. इसलिए अगर अगले मैच के लिये मुझे टीम से बाहर किया जाता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी.’’
कूल्टर नाइल ने कहा, ‘‘मैं विकेट लेने के लिये टीम में हूं और पिछले दो मैचों में मैं विकेट नहीं ले पाया हूं. इसलिए हमें देखना है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है.’’
मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स आस्ट्रेलिया के दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिये कि एडम जंपा के साथ नाथन लियोन को दूसरे स्पिनर के रूप में रखने पर विचार किया जा सकता है.
भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले मैच में तेज गेंदबाज जैसन बेरहनडोर्फ और केन रिचर्डसन भी टीम में जगह बनाने के दावेदार रहेंगे.
कूल्टर नाइल ने कहा कि वह एक स्थान के लिये इस तरह की प्रतिस्पर्धा से परेशान नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘असल में मुझे यह पसंद है. प्रतिस्पर्धा का होना अच्छा है.’’